
बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा खुला हुआ गड्ढा
- Hindi Samaachar
- Dec 17, 2018
- 290 views
मिर्जापुर ।। बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है यह जंगी रोड चौराहे से सटा हुआ यह बढ़ा गड्ढा बार-बार सभासद की नजर पड़ने के बावजूद भी इस गड्ढे के बारे में कोई भी संतोषजनक कार्य नहीं हो रहा है आए दिन आने जाने वालों को यह गड्ढा अपना शिकार बना लेती है यह गड्ढा कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है कभी भी इसी से सटा हुआ ट्रांसफार्मर घटना को बड़ी दुर्घटना का रूप दे सकता है जंगी रोड चौराहे पर आए दिन जाम लगने से यह गड्ढा लोगों के लिए बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता हैI सभासदों द्वारा ना तो कभी इस नाले की कभी सफाई होती है और ना ही इस को ढकने का कोई उपाय किया जा रहा हैI
रिपोर्टर