ऐनिकट डैम नये रूप में होगा विकसित


रोहतास।।डेहरी के एनीकट डैम को नए रूप में विकसित किया जाएगा। वन विभाग ने प्रस्तावित पार्क का तस्वीर जारी किया है। डीएफओ मनीष कुमार ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में एनीकट पार्क के विकास का कार्य शुरू हो जाएगा और अगले वित्तीय वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। यहां पार्क में पथ-वे, ड्रेनेज सिस्टम, लाइटिंग, मेन गेट, योगा पवेलियन को विकसित किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज, मूर्ति व फाउंटेन लगाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट