कुंभ मेले पर आपत्तिजनक बयान देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर भिवंडी में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

भिवंडी। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी करने वाले युवक माजिद मंसूरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भिवंडी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन सकल हिंदू समाज और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व वैभव महाडिक, राजू पाटिल और श्याम अग्रवाल ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी माजिद मंसूरी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि ऐसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान दोबारा दिए गए, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।‌बजरंग दल के वैभव महाडिक ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और प्रशासन से उस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस को अल्टीमेटम, नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा उग्र आंदोलन

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा। इस प्रदर्शन के कारण इलाके में भारी तनाव का माहौल रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट