
्महिला-पुरुष हॉकी टूर्नामेंट आज से
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 10, 2025
- 48 views
रोहतास। जिले के नोखा में पहली बार मंगलवार से बाजार समिति खेल मैदान में महिला व पुरुष हॉकी टूर्नामेंट होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नोखा की धरती से निकले हॉकी खिलाड़ी व एनआईएस हॉकी कोच अभिषेक कुमार ने बताया कि खेल के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय स्वर्गीय संजय कुमार दीपक मेमोरियल महिला पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 11 फरवरी से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में बिहार इलेवन शाहाबाद हॉकी अकादमी आरा, भोजपुर, वाराणसी, झारखंड, गाजीपुर, हाजीपुर सहित अन्य टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट को लेकर आज नगर परिषद नोखा के सभाकक्ष में हॉकी टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण किया गया। जिसमें सभापति राधेश्याम सिंह, उपसभापति धनजी सिंह, ईओ अमित कुमार, अभिषेक कुमार, विजय पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।
बताया गया कि कल उद्घाटन मैच 12 बजे दोपहर में शुरू होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह नोखा विधायक अनीता देवी करेंगी। पहला पुरुष मैच वाराणसी और बिहार एकादश के बीच खेला जाएगा। जबकि महिला मैच भी वाराणसी और बिहार एकादश के बीच खेला जाएगा।
रिपोर्टर