
विधानसभा चुनाव में जन सुराज 243 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी : आनंद मिश्रा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 12, 2025
- 30 views
जनता ने सभी का राज देखा, बेहतर विकल्प के तौर पर जन सुराज जनता के है सामने
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती (कैमूर)--जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा मंगलवार को पूजा वाटिका मे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद धनेछा दुर्गावती से बक्सर तक गई। इस यात्रा के तहत आनंद मिश्रा और उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रही है। 100 बाइकर्स के काफिले के साथ निकली इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की जमीनी पकड़ को और मजबूत करने तथा पार्टी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन परखना है। जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा ने मंगलवार को 8वें जिले बक्सर में प्रवेश किया। पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर के बाद जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा बक्सर पहुंची । दुर्गावती में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि हम जो मुद्दे उठा रहे हैं वो सर्वांगीण हैं और बिहार के हर एक व्यक्ति को छूते हैं। प्रशांत किशोर जी ने जो पदयात्रा शुरू की थी और वो चल ही रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज 243 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी। जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा के तहत हम गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं। वहीं बिहार की आम जनता भी ये समझ चुकी है, विगत सालों में जनता ने सभी के राज को देख लिया है, अब जनता बदलाव को तैयार है। वहीं जन सुराज बेहतर विकल्प के तौर पर जनता के सामने है।
जन सुराज जिन 5 मुद्दों को उठा रहा है, उन्हें बताने के लिए भी हम ये यात्रा चला रहे हैं। बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाना, पलायन रोककर युवाओं को क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना, बुजुर्गों को 2 हजार रुपए पेंशन की व्यवस्था करना, चौथा मुद्दा महिलाओं के हाथ में कम ब्याज में पूंजी उपलब्ध कराना है, जिसे वे स्वरोजगार से जुड़ सकें, पांचवां मुद्दा किसानों से जुड़ा है, वर्तमान में बिहार के किसान कमाने की खेती नहीं बल्कि खाने की खेती करते हैं। बिहार के किसानों की आय कैसे बढ़ा सकते हैं, उस दिशा में हम पहल करेंगे।जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा 100 बाइकों के काफिले के साथ कैमूर जिले के दुर्गावती के पूजा वाटिका घनेछा से दुर्गावती बाजार, कल्याणपुर गांव, नुआंवन बाजार, देहवलिया बाजार, सहुका गांव रामगढ़, रामगढ़ बाजार, गर्रा गांव नुआंव, नुआंव बाजार, रामपुर चौसा के रास्ते बक्सर जिले में प्रवेश किया। यहीं सूर्य मंदिर देवढ़िया राजपुर, तियरा बाजार राजपुर, लक्ष्य अकादमी तियरा बाजार राजपुर बक्सर पहुंचे। यहीं पर उन्होंने अपने काफिले के साथ रात्रि विश्राम किया। बता दें कि जगह-जगह पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने इनका स्वागत फूल माला से किया। वहीं, आनंद मिश्रा ने कई जगहों पर रुककर जनता को संबोधित भी किया।
रिपोर्टर