
वाहन चेकिंग में देशी कट्टा मिला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 12, 2025
- 137 views
रोहतास। जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के फोर लेन हाइवे 319 पर खनिता चौक के पास संध्या गस्ती के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान गुलशन कुमार पे० छठु माली सा० गंजभडसरा थाना दिनारा जिला रोहतास के पास से एक देशी कट्टा तथा विवेक कुमार पे० विश्वनाथ माली सा० गंजभडसरा थाना दिनारा जिला रोहतास के पास से दो पीतल का गोली को खोखा एवं एक मोटरसाइकिल बरामद कर
दिनारा थाना कांड सं० 55/25 दिनांक 11.02.2025 धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है |
रिपोर्टर