तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,देवर भाभी की हुई मौत


तलेन ।  बुधवार को तलेन शुजालपुर रोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार देवर भाभी की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना तलेन से  1 किलोमीटर दूर एचपी पेट्रोल के पास शुजालपुर रोड़ पर हुई। तलेन की ओर से जा रहे  बाईक सवार व शजालपुर  से आ रहे ट्रक क्रमांक  RJ07Gc2821 में जोरदार भिड़ंत हो गई।

घटना इतनी भीषण थी की बाइक सवार जितेंद्र पिता रमेश राजपूत उम्र 27 वर्ष व गायत्री देवी पति राजेश राजपूत उम्र 35 वर्ष  निवासी अमलाय पत्थर की जिला शाजापुर  दोनों देवर भाभी की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर  मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 चालक जितेंद्र यादव विनोद पाटीदार की  मदद से दोनों को शासकीय अस्पताल शुजालपुर  ले जाय गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट