
स्कूली वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, आधा दर्जन बच्चे घायल
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Feb 14, 2025
- 44 views
जौनपुर, बक्शी । बरेली थाना क्षेत्र में आदर्श बल विद्या मंदिर बडेरी की स्कूली वैन और मोटरसाइकिल के बीच हुए भीषण टक्कर में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए, जबकि बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब स्कूल वैन बच्चों को लेकर पुलिस चौकी की ओर विद्यालय जा रही थी। इसी दौरान मछलीशहर की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल बरेली बाजार के पास स्कूली वाहन से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 18 वर्षीय बाइक सवार युवक राहुल पाल (पुत्र राम प्रसाद पाल, निवासी पगुड़ा बेलवार, थाना सुजानगंज) गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, स्कूली वैन में सवार कई बच्चे चोटिल हो गए, जिनमें प्रमुख रूप से –
- रूपेश प्रजापति (7 वर्ष)
- रूद्र प्रजापति (6 वर्ष)
- रवि प्रजापति (उदयपुर, रामपुर)
- मुस्कान (15 वर्ष, पुत्री दिनेश, उतराईं)
- अर्पित यादव (पुत्र दिनेश यादव)
- अर्जुन यादव (पुत्र विनोद, उतराईं)
इन सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि राहुल पाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर