
पन्द्रह करोड की लागत से होगा भलुनीधाम का विकास-मंत्री
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 15, 2025
- 179 views
रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पौराणिक स्थल श्री यक्षिणी भवानी मंदिर भलुनीधाम में पन्द्रह करोड की लागत से विकास किया जाएगा उक्त बातें बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री सह सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जरासंध धर्मशाला भलुनीधाम में अखिल चन्द्रवंशी समाज द्वारा आयोजित जनसभा में कही जहां किसानों की जनसमस्याएं को लेकर डीएम से बात करते हुए काफी उच्च दामों पर मिल रहे खादों के बारे में किसानों के जनसमस्याएं को सुनें। जिसके उपरांत साईं मंदिर भलुनीधाम में सहकारिता विभाग के द्वारा लगाए गए कार्यक्रम में शिरकत करते हुए 15 फरवरी से धान खरीदी के समय को खत्म होने पर डेट को बढ़ाने के लिए बात कही जबकि बिहार में 82 प्रतिशत एवं एवं रोहतास में 86प्रतिशत धान खरीदी होने की बात कही गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें बिहार के सहकारिता विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजना बिहार राज्य फसल सहायता योजना, योजना के प्रमुख विशेषताएं के बारे में बताते हुए धान खरीदी के अड़तालीस घंटे के अंदर किसानों के खाते में पैसा डालने की बात कही। समिति के सदस्यता आनलाइन एवं आफ लाइन में लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। जिसमें लक्षित लक्ष्य के बिहार में 82 प्रतिशत एवं जिला में 86प्रतिशत धान खरीदी होने की बात कही गई। जिसमें सधारण धान 2300 रूपए प्रति क्विंटल एवं ग्रेड वन धान 2320 रूपए लेने के बारे में बताया गया। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के तहत राज्य के बीस जिला के 302 प्रखंड में पीवीसीएस के गठन होने की बात कही गई। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के प्रति पैक्स पन्द्रह लाख रुपए देने जिसमें 2927पैक्स को 439.05 करोड रूपए दिए जाने की बात कही। जिसमें प्रत्येक पैक्स को पचास प्रतिशत राशि अनुदान देने की बात कही।
आधारभूत संरचना में गोदाम एवं राईस मिल बनाने को प्राथमिकता के तौर पर रखने की बात कही। राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड एवं पैक्स कंप्यूटराइजेशन पैक्सों में पेट्रोल डीजल आउट लेट पांच पैक्स में खोलने, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की स्थापना 124पैक्स में खोलने के साथ पैक्सो में ईकामन सर्विस सेंटर खोलने के साथ पैक्स में हवाई जहाज की टिकट मिलने तक की बात कही गई। जबकि श्री यक्षिणी भोजपुरी साहित्य समिति पुस्तकालय भवन में वन पर्यावरण विभाग की बैठक की गई जिसमे वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि 14 करोड़ 62 लाख रुपए की स्वीकृति भलुनीधाम के विकास के लिए हो गई है। जिसमें बायोलॉजिकल पार्क बनाने एवं पोखरा का सौंदर्यीकरण कराने, पोखरा में नाव चलाने की बात कही गई। जिसमें अधिक से अधिक पेड़ों को तैयार करने के बारे में चर्चा करते हुए वन विभाग से दस रुपए प्रति पौधा देने एवं बड़े होने पर तीन वर्ष पर साठ रुपए प्रति पौधा देने की बात कही गई। पर्यावरण मित्र बनने एवं अधिक से अधिक पेड़ों से अच्छादित करने के बारे में बताते हुए मां के नाम एक पौधे के तहत अस्सी करोड़ पूरे भारत में पौधे लगाए जाने की बात कही। जबकि वन समिति के सदस्य कन्हैयालाल पंडित ने भलुनीधाम को जैविक उद्यान बनाने, पर्यटक स्थल बनाने सहित छः सूत्री मांगों को मंत्री के समक्ष रखा गया। जिसपर मंत्री ने विचार करने की बात कही।जिसका धन्यवाद ज्ञापन एडीएफ ओ ने किया। जबकि जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने अखिल चन्द्रवंशी समाज के मंत्री विजय चन्द्रवंशी ने संबोधित किया। मौके पर रेंजर सियाराम सिंह, हृदयानंद कुशवाहा , मुखिया भगवान कहार सहित काफी संख्या में पैक्स अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर