
5 पर प्राथमिकी दर्ज
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 15, 2025
- 97 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्टेशन पर कुम्भ यात्रियों की भीड़ को देखते हुएआरपीएफ़ और जीआरपी द्वारा ट्रेनों को पासिंग करने के दौरान वैसे उपद्रवी व्यक्तियों जिनके द्वारा ac कोच के गेट पर लात मारना, ac कोच के खिड़की पर हाथ-पांव चलाना,ट्रैक पर प्लेटफॉर्म के विपरीत दिशा से चढ़ने का प्रयास करना और मना करने के बाबजूद भी वैसे व्यक्तियों द्वारा न मानने पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवम रेलवे संपति की सुरक्षा हेतु विभिन्न तिथियों पर विगत 01 सप्ताह के अंदर अभी तक कुल 05 व्यक्तियों को रेलवे एक्ट की धारा 145,147 के तहत कार्यवाही की गई है ।
रिपोर्टर