राजकुमार गुप्ता बने चण्डेश्वर के नए प्रधान

आजमगढ़ । आज़मगढ़ जिले के पल्हनी विकासखंड के चण्डेश्वर ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में राजकुमार गुप्ता पुत्र आत्मा गुप्ता ने जीत दर्ज की।राजकुमार गुप्ता ने कुल तीन सौ अठहत्तर वोट हासिल किए । वहीं रीना यादव को दो सौ सत्तावन और अहमद आजमी को कुल एक सौ बहत्तर वोट मिले।  इससे उनके समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे ही राजकुमार गुप्ता ने जीत दर्ज की उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिस आशा और उम्मीद के साथ जनता ने मुझे प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसका निर्वहन करुंगा। सरकार की हर योजना का क्रियान्वयन निष्पक्ष तरीके से करूंगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भी सरकार की योजनाएं नहीं मिली है सरकार की योजनाएं उन लोगों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता में है। गांव के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास के जो भी कार्य भी नहीं कराए गए हैं वह कार्य जल्द से जल्द कराए जाएंगे और जनता की समस्याओं को समय से निस्तारित करवाऊंगा। राजकुमार  गुप्ता एक युवा प्रधान के रूप में चयनित हुए जिससे युवाओं में भी काफ़ी उत्साह है और ये युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट