भिवंडी कोर्ट में हंगामा ! आरोपी ने पुलिस अधिकारी को खुलेआम धमकाया – "मैं ज्यादा दिन जेल में नहीं रहूंगा!"

शांतिनगर पुलिस ने आरोपी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया

भिवंडी।  भिवंडी न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक आरोपी ने कोर्ट में हंगामा करते हुए पुलिस अधिकारी को खुलेआम धमकी दी। यह पूरी घटना 21 फरवरी दोपहर करीब 1:46 से 2:00 बजे के बीच घटी। इस सनसनीखेज मामले में शांतिनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता शाहदेव माली खेडकर (29), जो पुलिस शिपाई के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी मोहम्मद अली अब्दुल अजीज शेख (45), निवासी शांतिनगर को अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। लेकिन कोर्ट परिसर में आते ही आरोपी ने न्यायाधीश के सामने चिल्लाना शुरू कर दिया और पुलिस अधिकारियों को धमकी देने लगा।

आरोपी ने खुलेआम कहा – "तुम लोग मुझे ज्यादा दिन जेल में नहीं रख सकते, मैं बाहर आऊंगा!" इसके बाद उसने अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ मिलकर गाली-गलौज और हंगामा किया। इस गंभीर घटना को देखते हुए शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 132, 74, 79, 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट