चैनपुर पुलिस ने 8.1 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बाइक को किया जप्त रात्रि का फायदा उठाते हुए तस्कर हुआ फरार

अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर पुलिस ने 8.1 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बाइक को किया जप्त, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर हुआ फरार। जिस संदर्भ में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की एक तस्कर बाइक से सवार होकर चैनपुर थाने की तरफ से भभुआं की तरफ जा रहा है, सूचना को पाते ही  पुष्टि के लिए तत्काल ड्यूटी में तैनात एस आई पिंटू कुमार को निर्देशित किया गया।जहां एस आई ने पहुंच कर संदेह वस बाइक को रुकवाना चाहा, लेकिन बाइक सवार  तेजी से भागने लगा,  गाड़ी का पीछा करते हुए दामोदरपुर टंकी आगे लकवा अस्पताल के नजदीक होने पर तस्कर  बाइक को छोड़कर खेत की तरफ  भागने में सफल रहा। प्रशासन ने काफी खोजबीन किया लेकिन तस्कर  रात्रि का फायदा उठाते हुए रफू चक्कर हो गया। वही  प्रशासन  लाल व काले रंग की बाइक की तलाशी लिया तो 8.1 लीटर 8 पीएम अंग्रेजी शराब को पाया।  जहां शराब को हिरासत में लेकर थाना में लाया गया जहां आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट