
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 03, 2025
- 271 views
भिवंडी। भिवंडी के निजामपुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे स्व. राजीव गांधी पुल पर हुआ। मृतक की पहचान मोहम्मद सैफ फाखरुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त मोहम्मद दिलशाद अंसारी के साथ बाइक पर सवार था। बताया जा रहा है कि मोहम्मद सैफ तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मोहम्मद सैफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहम्मद दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। निजामपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी मृतक मोहम्मद सैफ के खिलाफ बी.एन.एस. 106(1), 281, 125(ठ) और भारतीय मोटर वाहन अधिनियम की धारा 183 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी पाटिल कर रहे हैं।
रिपोर्टर