भिवंडी महानगरपालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान, सरकारी कार्यालय हुए कचरा मुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2025
- 330 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका ने शुक्रवार को प्रभाग समिति क्रमांक 5 में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत समिति कार्यालय, बालवाड़ी, प्राथमिक शिक्षण विभाग, मार्केट विभाग और आरोग्य विभाग सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सफाई कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त, इमारतों की छतों पर जमा कचरे को भी साफ करके उचित रूप से निस्तारित किया गया।
इस विशेष अभियान में सफाई कर्मचारियों ने पूरे दिन लगन से काम किया और सरकारी कार्यालयों के अंदर और बाहरी परिसरों को पूरी तरह से साफ किया। जमा किए गए कचरे को तत्काल नगर पालिका के ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली के तहत निस्तारित किया गया।
स्वच्छता अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नगर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। इनमें सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, आरोग्य अधिकारी हरेश भंडारे, कार्यालय अधीक्षक समीर जवरे, प्रभाग आरोग्य निरीक्षक सुनील भोईर और स्वच्छता निरीक्षक प्रमुख थे।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यालयों और उनके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखना और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कर्मचारियों को सफाई के बाद कचरे का सही तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए, ताकि वातावरण स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद बना रहे।
सहायक आयुक्त बाळाराम जाधव ने कहा, "स्वच्छता केवल एक दिन का काम नहीं है, इसे नागरिकों की आदत में शामिल करना जरूरी है। महानगरपालिका समय-समय पर ऐसे अभियान चलाती रहेगी, ताकि भिवंडी शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।"
आरोग्य अधिकारी हरेश भंडारे ने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें।
स्थानीय नागरिकों ने इस स्वच्छता अभियान पर संतोष व्यक्त किया और नगर प्रशासन की पहल की सराहना की। उन्होंने स्वच्छता को अपनी आदत बनाने का संकल्प लिया।
नगर प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले दिनों में सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख बाजार क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे, ताकि भिवंडी को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाया जा सके।


रिपोर्टर