सड़क पर पानी छिड़काव के दौरान हादसा, तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर पुजारी घायल

भिवंडी। भिवंडी तालुका के कोनगांव स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 9:30 बजे, सड़क पर पानी छिड़काव के दौरान एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो दिया, जिससे 55 वर्षीय पुजारी गणेशमणि त्रिवेणी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर तेज गति से पीछे आ रहा था, तभी तिवारी को जोरदार टक्कर लग गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डंपर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 181, 125(अ), 125(ब) और मोटर वाहन अधिनियम 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, हादसे के बाद से आरोपी चालक फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट