
डीएम ने दी वंदोवस्ती पर्चा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 19, 2025
- 134 views
रोहतास ।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा nasriganj प्रखंड में 11 लोगों को बंदोबस्ती पर्चा वितरित किया गया। जिसमें क्रमश: जीना मौजा के सुमन देवी, सुनीता कुमारी शंकर पुर मौजा के विकास कुमार, चंद्रशेखर राम, ओम प्रकाश राम, बुचन् देवी, सतेंद्र राम, अस्तुरनाॅ देवी, एवं अमियावर् मौजा के सुनीता देवी, रेशमी देवी तथा पुनम कुमारी को वितरित किया गया साथ ही आपदा राहत के तहत मृतक कन्हैया सिंह के आश्रित मुनी देवी मंगराव पंचायत एवं मृतक फागुनी चौधरी के आश्रित बुधिया देवी अतिमि पंचायत को 4-4 लाख का राशि का चेक प्रदान किया गया है
रिपोर्टर