स्वरा भास्कर डिजिटल श्रृंखला 'रसभरी' में आएंगी नजर
- Hindi Samaachar
- Jun 08, 2018
- 555 views
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर स्वरा भास्कर डिजिटल श्रृंखला 'रसभरी' में नजर आएंगी। रसभरी, एक स्कूली छात्र पर आधारित फिल्म है, जिसका समय के साथ अपने इंग्लिश टीचर के प्रति आकर्षण बढ़ता जाता है। यह फिल्म मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
बता दें कि यह 11वीं कक्षा के छात्र नंद की कहानी है, जिसे अपनी इंग्लिश टीचर 'शन्नो मैडम' से प्यार हो जाता है और उसका यह आकर्षण समय के साथ बढ़ता जाता है। शन्नो के किरदार में स्वरा नजर आएंगी। इसका निर्देशन निखिल भट्ट करेंगे और इसकी पटकथा शांतनु श्रीवास्तव द्वारा लिखित है।
इसका निर्देशन निखिल भट्ट करेंगे और इसकी पटकथा शांतनु श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। इसमें आयुष्मान सक्सेना नंद के रूप में नजर आएंगे। स्वरा ने अपने किरदार के बारे में कहा, 'मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं देखती हूं जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो जिसके जरिए मेरी रचनात्मकता बाहर आ सके और मुझे संतुष्ट कर सके। 'रसभरी' अद्भुत अनुभव रहा। 'शन्नो' के किरदार का मैंने आनंद लिया।'
हाल ही में स्वरा फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर खान, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया के साथ नजर आई थी। बता दें कि स्वरा भास्कर को फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के एक सीन को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस फिल्म के एक सीन में स्वरा भास्कर मास्टरबेट करती हुई नजर आ आई थी। जिसको लेकर स्वरा को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा।
रिपोर्टर