
विघुत कर्मी पर हमला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 21, 2025
- 91 views
रोहतास ।जिले के नोखा थाना अंतर्गत गंगहर गांव में एक विद्युत कर्मी पर कुछ बदमाशों ने हमला बोलकर पीट-पीट कर घायल कर दिया है।विद्युत विभाग नोखा के जूनियर इंजीनियर अरबिंद कुमार ने बताया कि नोखा थाना अंतर्गत गंगहर गांव में विद्युत कैंप लगाया गया था। इस कैंप के माध्यम से विद्युत बिल की वसूली ,नया कनेक्शन देने तथा पहले से बकाया उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति कनेक्शन काटकर बंद करने का कार्य जारी था।
इसी दौरान उक्त गांव में 20-25 के संख्या में जूटे कुछ बदमाशों ने कुछ बिघुत विभाग के कर्मियों पर हमला बोल दिया ।
जिसमें एक लाईन मैन चितरंजन कुमार को गंभीर चोट लगी है।
गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में फिलहाल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
रिपोर्टर