बिहार करणी सेना ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के चैलेंज को किया स्वीकार कहा कि जबतक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं

कैमूर-- क्षत्रिय करणी सेना बिहार के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सिंह ने समाजवादी पार्टी के सांसद की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा, कि दिन, समय और स्थान तुम बताओ, वहाँ करणी सेना आएगी और जब तक तुम्हें तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। दरअसल मामला है कि समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद भवन में राणा सांगा को अपने संबोधन में गद्दार बताया गया था। उन्होंने कहा था कि राणा सांगा ने ही बाबर को भारत बुलाया था इसी बयान पर राजनीति गरमाई, और धीरे धीरे देश भर में इस बयान का विरोध होने लगा। उसी क्रम में करणी सेना ने सांसद रामजी लाल सुमन के बयान का विरोध करते हुए सांसद के घर पर हमला बोल दिया था, जिसमें उग्र प्रदर्शन भी करणी सेना के द्वारा किया गया। आपको बता दें कि हमला करने से पहले क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ओकेन्द्र राणा और करणी सेना भारत के अध्यक्ष वीरू प्रताप सिंह ने खुलेआम रामजी लाल सुमन को चैलेंज किया था कि हमलोग तुम्हारे घर आ रहे हैं और तुमको घर से खींचकर लाएंगे, उसके बाद सांसद के समर्थक और समाजवादी पार्टी के लोगों ने रामजी लाल सुमन के घर सैकड़ों की तादाद में करणी से लड़ने के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन करणी सेना की आते ही दुम दबाके सांसद के घर में भागे, जिसके बाद छत से करणी सैनिकों पर पत्थर बरसाने लगे, जिसके बाद करणी सैनिकों ने मोर्चा संभालते हुए काफी तोड़ फोड़ किया जिसमें करणी सैनिकों को चोटें भी आई। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी सांसद ने मीडिया चैनल को दिए बयान में कई बार माफी भी मांगा लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मिली समर्थन और दलित कार्ड खेलने के बाद अब रामजी लाल सुमन द्वारा कहा जा रहा है कि कभी माफी नहीं मांगूगा,और उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन से करणी सेना नहीं सम्भल रही है तो हमें छूट दें मैं करणी सेना से निपट लूंगा। इसी बयान पर जहां पूरे देश के करणी सैनिकों में आक्रोश है, वहीं बिहार में भी करणी सेना और हिन्दू समाज के लोग आक्रोश में हैं। उन्होंने कहा पूरे भारत के करणी सैनिक 12 अप्रैल को आगरा कूच करेंगे, जिसमें बिहार से भी करणी सैनिक झंडा और डंडा के साथ हजारों की संख्या में आगरा पहुंचेंगे। क्षत्रिय करणी सेना प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा और प्रिंस सिंह ने भी कहा कि जबतक सांसद रामजी लाल सुमन को तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट