सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया

रिपोर्टर_ रिंकू गुप्ता

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी संसदीय क्षेत्र के सेवा पूरी विधानसभा क्षेत्र के पुरंदरपुर गोराई में स्थित  सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंधक सी राजेश कुमार शर्मा प्रधानाध्यापिका चंदा देवी ,वरिष्ठ अध्यापक श्री कृष्ण गोपाल शर्मा, शिव शंकर यादव , प्रिया पटेल ,अरोमा पटेल आकाश संघ पंडित गौरव पाठक के मंत्र उच्चारण आवाहन के बाद बच्चों को तिलक लगाया गया और पुष्पों का वर्षा किया गया ।

उसके बाद मिष्ठान वितरण कर विद्या प्रारंभ संस्कार कराया गया । पंडित गौरव पाठक का प्रारंभिक शिक्षा  इसी विद्यालय सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में रहा विद्यालय परिवार गौरव पाठक को देश का गौरव होने का अपने संस्कृति को विश्व पटल पर रखे , जिससे देश का गौरव ,सम्मान बने  स्वामी गौरव के नाम से विख्यात हो, प्रबंधक सी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं के अंदर उस परमपिता परमात्मा के असीम कृपा हो,जिससे अपने माता-पिता और गुरुजनों,समाज राष्ट्र ,देश का सजग प्रहरी बने। और पूरे देश को उन पर गर्व हो।

एक बनेंगे _नेक बनेंगे , प्राणियों में सद्भावना हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट