मां के अंतिम संस्कार में जा रहे बेटे-पोते की मौत


रोहतास। जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हाल्ट निवासी युवकों का सडक हादसे में मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बक्सर सड़क हादसे में 3 की मौत, ड्राइवर को झपकी आते ही ट्रक से टकराई कार जिससे हो गई। वहीं 4 घायल हुए है।


पटना-बक्सर NH-922 पर रविवार की सुबह 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। 

अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे, पोते और चचेरे भतीजे की दुर्घटना में मौत हो गई। इसके साथ ही एक पोते समेत 3 रिश्तेदार की हालत गंभीर है।इनका इलाज वाराणसी में चल रहा है। 

हादसा औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री मोड़ के पास हुआ है।

हादसे में सभी मृतक रोहतास के विक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हाल्ट के निवासी थे। 

मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार सिंह(45), पप्पू सिंह(30), रितेश सिंह(13) के रूप में हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट