स्वस्थ शुरूआत आशान्वित भविष्य पर कार्यक्रम


 रोहतास।विश्व स्वास्थ्य दिवस के इस वर्ष के विषय"स्वस्थ शुरुआत, आशान्वित भविष्य" पर आधारित राष्ट्र स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित औषधि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर प्रो.जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहाँ छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती है वहीं प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीमें हिस्सा ले रही थी जिनमें प्रत्येक में तीन-तीन छात्र शामिल थे ।चारों टीमों में से एक टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें अंकुर, प्रीति एवं संगीता नमक छात्र छात्रा रहे।उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर जितेंद्र कुमार विभाग अध्यक्ष औषधि रोग विभाग ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी के प्रभारी डॉक्टर सुधीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंकोढीगोला के प्रभारी डॉक्टर जयकुमार प्रसाद ,कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक कम्युनिटी मेडिसिन एन एम सी एच डॉ ज्योति कुमारी ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रोफेसर डॉक्टर नीपेंद्र कुमार विभाग अध्यक्ष, प्रोफेसर डॉक्टर नवीन कुमार ,डॉ राहुल चंद्र, डॉक्टर श्वेता सुमन ,डॉक्टर सुमन कुमार भारती एवं डॉ नारायण कुमार जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट