
नल-जल योजना चापाकल मरम्मति की समीक्षा बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 08, 2025
- 339 views
रोहतास।जिला पदाधिकारी, रोहतास की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) रोहतास द्वारा संचालित नल-जल योजना और चापाकल मरम्मति की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, रोहतास, नगर आयुक्त सासाराम, कार्यपालक अभियंता (PHED), और सभी संबंधित सहायक अभियंता/कनीय अभियंता PHED ने भाग लिया।
मुख्य बिंदु और निर्देश
नल-जल योजना के पुनः क्रियान्वयन की समीक्षा किया गया।बैठक में सबसे पहले PRD द्वारा हस्तांतरित और वर्तमान में PHED द्वारा संचालित कुल 2042 वार्डों में नल-जल योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। पाया गया कि लक्ष्य 2042 वार्डों के मुकाबले अब तक केवल 414 वार्डों में नल-जल योजना को शुरू किया गया है, जो अत्यंत असंतोषजनक है। इसके अतिरिक्त, पिछले सप्ताह में केवल 38 वार्डों में ही प्रगति देखी गई है कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए।
कार्यपालक अभियंता, PHED को निर्देशित किया गया कि रोहतास जिले के चार डिवीजन—काराकाट, सासाराम, बिक्रमगंज, और डिहरी—में बनाए गए हैं।
रिपोर्टर