
तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 09, 2025
- 264 views
कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत नसेज गांव में तालाब में डुबने से एक व्यक्ति की मौत परिजनों कर हुआ बुरा हाल। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नसेज ग्रामवासी श्रीकान्त पाल उम्र लगभग 62 वर्ष पिता पलटू पाल जो रात्रि में शौच के लिए घर से बाहर निकले हुए थे, जिन्हें बुधवार की सुबह परिजनों द्वारा तलाश किया जाने लगा, पर कहीं कोई पता नहीं लगा। वही स्कूल पढ़ने के गये बच्चों के द्वारा पास के ही तालाब में एक शव को तैरते हुए देखा गया, आसपास के लोगों को कानों-कान खबर लगा जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। परिजनों द्वारा शव को श्रीकान्त पाल के रूप में शिनाख्त किया गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव,बी डी सी प्रतिनिधि चंद्रमा राम इत्यादि के द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना दी दिया गया तत्पश्चात थाना प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव के निजी एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया। लोगों द्वारा यह आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि शौच के दरमियान पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में जा गिरे जिससे की मौत हो गया।
रिपोर्टर