
50 हजार का इनामी जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 09, 2025
- 129 views
रोहतास। जिला पुलिस ने 50 हजार के इनामी एक अपराधी तथा उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार के मौजूदगी में किया गया।
सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि करवंदियां थाना अंतर्गत बसंतपुर के रहने वाले 50 हजार के इनामी परमेंद्र गौड़ तथा उसके सहयोगी शिवपुर के रहने वाले बजरंगी चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों के पास से एक बाइक नगदी तथा मोबाइल भी जप्त किया गया है ।
एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि 50 हजार के इनामी परमेंद्र गौड़ पर बिहार उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं।
23 जुलाई 2024 को घटमापुर में उत्पाद विभाग के टीम पर हमला कर एक पुलिसकर्मी को घायल करने के मामले में भी संलिप्तता पाई गई है।
उसके साथी बजरंगी चौधरी पर भी जिले में कई मामले दर्ज हैं।
बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की परमेंद्र गौड़ अपने सहयोगी बजरंगी चौधरी के साथ के बाइक पर सवार होकर चेनारी इलाके की ओर जा रहा था।
जहां सूचना के सत्यापन के साथ पुलिस ने छापामारी शुरू किया तो बाइक लेकर दोनों भागने लगे पुलिस ने कैमूर जिला के सीमावर्ती पास से उसे गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई जारी रखी है।
रिपोर्टर