शराब तस्करी करते दो चढ़े RPF डेहरी के हत्थे


रोहतास।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के सहायक उप निरीक्षक हरेराम कुमार साथ आरक्षी अभिमन्यु सिंह एवं आरक्षी अमित कुमार द्वारा स्थानीय थाना डालमियानगर के अधिकारी स्टाफ के साथ मिलकर दो व्यक्तियों को 46 अदद 08 PM अंग्रेजी शराब एवं 23 अदद किंगफिशर बियर के रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन में पकड़ा गया। दोनों तस्करों का नाम क्रमशः अशोक शाह उम्र 25 वर्ष पिता भरत साह ग्राम- नासरीगंज रोड, राजपुर जिला- रोहतास एवं कुर्बान आलम पिता- परवेज आलम ग्राम - राजपुर चिड़िया मोहल्ला थाना- राजपुर जिला- रोहतास बताया। दोनों ही लोग उक्त शराब को उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहे थे। कुल शराब की कीमत 8510 रुपए है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट