डीएम ने भू-अर्जन से संबंधित की बैठक


 रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में रोहतास जिलान्तर्गत भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, शिवसागर एवं चेनारी को एन॰एच॰-319बी॰ (वाराणसी-राँची-कोलकाता एक्सप्रेसवे) के कार्य में शीघ्रता लाने हेतु निदेश दिया गया। साथ हीं अंचल अधिकारी साथ हीं रेेयतों द्वारा एल॰पी॰सी॰, लगान रसीद, परिमार्जन एवं नकल शीघ्र निर्गत करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। उपस्थित हितबद्ध रैयतों द्वारा अधिग्रहित भूमि की प्रकृति एवं मुआवजा दर निर्धारण को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया। मुआवजा का भुगतान आपति के साथ लेते हेए आर्बिट्रेटर महोदय के यहाँ अपील दायर करने हेतु हितबद्ध रैयतों को जिला पदाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया। साथ हीं हितबद्ध रैयत आर्बिट्रेटर महोदय के दायर अपील की वाद संख्या जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे ताकि ससमय उनके समस्या का निदान किया जा सके। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम/अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम/भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, सासाराम/परियोजना निदेशक, एन॰एच॰ए॰आई॰, सासाराम/कार्यकारी एजेन्सी/संबंधित अंचलाधिकारी व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट