
चैता गायन का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 10, 2025
- 30 views
रोहतास।चैत महीना के सुरमई वातावरण में पुरवइया हवा के अंगड़ाई में ताल तलैया में आम के अमरिया में बासडिहां टोला रामेश्वरपुर दिनारा के मड़ैया के बीच बिहार के ऐतिहासिक धरोहर गायन चैता का भव्य आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह उपस्थित रहे। जिन्होंने इस परंपरा की सराहना करते आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।जबकि आयोजन जयप्रकाश चौधरी एवं पूरी ग्रामीण जनता के द्वारा किया गया।संचालन करते हुए राधा मोहन चौधरी ने बताया की चैता गायन हमारे बिहार की प्रमुख परंपरा संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ी गायन पद्वति है। जो पूरे भारत के लोगों को इसे सुनने के लिए विवश कर देती है। यह परंपराएं धीरे-धीरे घटती तो जा रही है फिर भी बिहार के लोगों ने परंपरा को इस ऐतिहासिक धरोहर को जिंदा रखा है ।गांव में हमारी नई पीढ़ी इसे दूसरे रूप में अपना रही है। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति है यह हमारी विरासत है। इसे हम लोग छोड़ नहीं सकते हैं और हर गांव के कोना-कोना में चैत का प्रोग्राम रखा जा रहा है। और लोगों के मन में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ इस गायन को किया जा रहा है ।उन्होंने कहा की मैं धन्यवाद देता हूं कि आप सभी ने हमें इस परंपरागत गायन में सम्मिलित करके हमें अनुगृहित किया है l गायक के रूप में लालू चौधरी ,संतोष चौधरी ,कृष्णा चौधरी ,रामेश्वर चौधरी ,गोरख राम, सालिक चौधरी एवं समस्त ग्रामीण जनता ने भाग लिया। उपस्थित पंचायत के मुखिया दीनानाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमन कुमार ,बहादुर चौधरी, चंदीप चौधरी , पैक्स अध्यक्ष बुलबुल आदि दूसरे गांव के लोग भी यहां उपस्थित थे।
रिपोर्टर