
विधायक ने सामुदायिक भवन बनाने की अनुशंसा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 10, 2025
- 125 views
रोहतास। जिले के चेनारी प्रखंड के बसंतपुर गाँव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत चेनारी के भाजपा विधायक मुरारी प्रसाद गौतम द्वारा एक सामुदायिक भवन बनाने हेतु अनुशंसा की गयी है। इसको लेकर जिला योजना पदाधिकारी ने चेनारी के अंचलाधिकारी को एक पत्र लिखकर अविलम्ब जमीन आवंटित करने हेतु निर्देश दिया है। बसंतपुर में जमीन आवंटन को लेकर केनार कलां पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार ने वहाँ के स्व0 बहादुर पाण्डेय के ठाकुरबारी के पास खाली जमीन जिसका खाता संख्या-10 और प्लॉट संख्या-499 है,पर सामुदायिक भवन बनाने की अनुशंसा अंचलाधिकारी से की है। इस जमीन पर वहाँ के ग्रामीणों ने भी अपनी सहमति जतायी है। इस जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने को लेकर समाजसेवी तथा बसंतपुर निवासी रामपुकार पाण्डेय उर्फ मान बाबा ने कहा है कि वहाँ बनने से ही इस भवन की सार्थकता पूरी हो सकती है। इससे अलग हटकर वैसी निर्विवाद कोई जमीन नहीं है।
रिपोर्टर