
एक नक्सली इश्तेहार दो वारंटी गिरफ़्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 27, 2025
- 56 views
रोहतास।जिले के चेनारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर (01.) नक्सली इस्तेहार वारंटी कृष्ण राम उम्र करीब 45 वर्ष पिता सुखनंदन राम सा० खुडनुकल्ला (02.) NBW वारंटी महावीर पासवान उम्र करीब 51 वर्ष पिता राधा पासवान सा० रामगढ़ (03.) NBW वारंटी बिहारी बिंद उम्र करीब 35 वर्ष पिता छोटेलाल बिंद सा० देवडीही तीनों थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है ।
अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे बिशेष सर्च अभियान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम उगहनी एवं खुड्नु कला से कुल 25 लीटर महुआ शराब के साथ 1. पिंटू राम पिता शिवबचन राम साकिन खुड्नु थाना चेनारी 2. पिंटू बिंद पिता बद्री बिंद साo उगहनी थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है अग्रिम करवाई किया जा रहा है l
रिपोर्टर