पुलिस पर हमले के आरोपी जेल


रोहतास।सासाराम पुलिस पर हमला कर भागा था मास्टरमाइंड ताहिर कुरैशी, लगातार छापेमारी के बाद आखिरकार गिरफ्तारी हो गई।सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में पुलिस पर हुए हमले के मुख्य आरोपी ताहिर कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ताहिर की गिरफ्तारी एक सुनियोजित छापामारी अभियान के तहत की गई, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।


टीम गठन कर की गई थी कार्रवाई


थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आठ अप्रैल को मुरादाबाद में पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इस घटना के उद्भेदन हेतु एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने सभी आरोपियों के ठिकानों पर क्रमवार छापेमारी की थी, लेकिन आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे।


मुख्य आरोपी 25 अप्रैल को धराया


पुलिस ने 25 अप्रैल को पुनः कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी ताहिर कुरैशी को धर दबोचा। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापामारी जारी है।


पुलिस पर हुआ था गंभीर हमला


उल्लेखनीय है कि आठ अप्रैल,2025 को जब मुरादाबाद गांव में पॉक्सो एक्ट (यौन शोषक) के वारंटी ताहिर कुरैशी व आरोपित खलील कुरैशी को गिरफ्तार करके पुलिस ले जा रही थी, तो इन्होंने और मोहल्लेवासियों ने अचानक रोड़ेबाजी तथा पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। यही नहीं आरोपी को फरार भी कर दिया गया था ।


इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और कुछ संपत्ति का नुकसान भी हुआ था। यहां तक कि पुलिस के हथियार छीनने की कोशिश भी की गई थीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट