जीएनएसयू में निकाली गई साइकिल रैली


रोहतास ।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया।


रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर से की गई, जिसका नेतृत्व एनसीसी समन्वयक लेफ्टिनेंट डॉ. मयंक कुमार राय एवं जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए समाज में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य देशवासियों को फिट रहने के लिए प्रेरित करना और उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस अभियान के तहत लोगों को नियमित रूप से व्यायाम, योग और साइकिलिंग जैसे शारीरिक गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।


रैली का संचालन एनसीसी प्रशिक्षक रौशन सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर पुरुषोत्तम एवं अंडर ऑफिसर सुमंत के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए युवाओं से फिट इंडिया आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट