
पूर्व में गोलीबारी करने वाले दो व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 07, 2025
- 126 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- - बीते सोमवार को भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत रात्री करीब दस बजे बहुरी-सुनरी गांव के रोड में तीन मुहानी मोड़ पर गोली बारी की घटना हुई थी जिसमे भगवानपुर थाना क्षेत्र के मरची गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र अंतु यादव को सीने में गोली मार दी गई थी एवं उसी गांव के स्वर्गीय श्रीराम पांडे के पुत्र लव पाण्डेय उर्फ बमबम पाण्डेय के पुत्र को पेट में गोली मार दी गई थी जहां दोनों का भभुआं सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी में रेफर कर दिया गया था।
जख्मी लव पाण्डेय उर्फ बमबम पाण्डेय के ब्यान के आधार पर भगवानपुर थाना मे बीएनएस एवं अन्य धाराओं में पांच नामजद अभियुक्तों के ऊपर मामला दर्ज कराई गई थी।
इस कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा काण्ड में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए सभी नामित अभियुक्तों के बारे में लगातार मानवीय एवं तकनिकी आसूचना संकलन करते हुए लगातार सभी के घरों पर छापेमारी की गई जहां छापेमारी के क्रम में भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दारा (कसेर) गांव निवासी दाऊ पांडे के पुत्र अभय पाण्डेय घर पर छापेमारी की गयी तो उनके घर से अवैध हथियार छुपाकर रखे हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
जहां उनके पास से चार एकनाली एवं एक दोनाली देशी बन्दूक के साथ अलग-अलग बोर के अट्ठारह जिंदा कारतूस एवं अट्ठारह खोखा बरामद किया गया।
गिरफ्तार दोनोंअभियुक्त कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दारा (कसेर) गांव निवासी कमला पांडे का पुत्र जनार्दन पांडे उर्फ छोटन पांडे एवं दूसरा इस गांव का निवासी दुर्गा शंकर पांडे का पुत्र दिलीप शंकर पांडे है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर