आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)--  गुरुवार को रामपुर प्रखंड अंतर्गत तराॅव गांव निवासी सुदर्शन पाल पिता मेंडू पाल उम्र लगभग 45 वर्ष अपनी भेड़ चराने के लिए नौगढ़ सिवान में गए हुए थे, तभी 2:30 बजे के करीबआंधी के साथ गरज तड़प कर ओला बारी होने लगा, अपनी जान बचाने के लिए एक बरगद पेड़ के नीचे जा छुपे, वही आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई, ग्रामीणों द्वारा खबर मिली कि उन्हें बिजली मार दिया है तो घर के सारे सदस्य रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे, मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तीन भाई में सबसे बड़े बताए जाते हैं, मृतक के पांच पुत्री है जिसमें तीन की शादी कर दिए हैं, दो कुंवारी है, दोनों बच्चियों की रूदन सुनकर उपस्थित सभी लोगो की आंखें नम हो गई। वही मौके पर पहुंचकर अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह उप मुखिया खरेंदा ने परिजनो ढाढस देते हुए सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलवाले की बात कही, और भगवानपुर थाने को दूरभाष के माध्यम से खबर किया। मृतक की पत्नी रामवती पाल का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक के पांच पुत्री प्रियंका देवी, पूनम देवी, सुमन देवी की शादी हो गई है, वही प्रीसी कुमारी उम्र 18 वर्ष, खुशी कुमारी उम्र 15 वर्ष दोनों के सर से पिता का साया उठ गया दोनों अनाथ बच्चिया दहाड़ मार कर रो रही थी जो सबका दिल दहला दिया। मौके पर भगवानपुर थाना से एस आई लकी कुमार, ए एस आई गुरु शरण महतो पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट