
रेलवे ट्रैक पर महिला की दर्दनाक मौत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- May 08, 2025
- 251 views
बरसठी (जौनपुर) । थाना बरसठी क्षेत्र के हसिया-गोठाव बॉर्डर गांव की सीमा पर एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात महिला की गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का शव रेलवे ट्रैक संख्या 1801 पर क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही बरसठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी। मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वह लाल रंग की साड़ी पहने हुई थी। शव की स्थिति अत्यंत क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के गांवों में सूचना भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
रिपोर्टर