
भिवंडी बार असोसिएशन चुनाव में परिवर्तन की आंधी!
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 09, 2025
- 387 views
एडवोकेट किरण चन्ने अध्यक्ष पद पर विजयी
भिवंडी। भिवंडी वकील संघ (बार असोसिएशन) के बहुप्रतीक्षित चुनाव में इस बार परिवर्तन पैनल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अधिकांश पदों पर विजय पताका फहराई। अध्यक्ष पद पर हुए कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में एडवोकेट किरण चन्ने ने अपने प्रतिद्वंद्वी एड.मनजीत राऊत को 209 वोटों से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
गौरतलब हो कि बुधवार को संपन्न मतदान में एड. किरण चन्ने को कुल 573 वोट प्राप्त हुए, जबकि एड.राऊत को 364 मतों से संतोष करना पड़ा। तीसरे प्रत्याशी एड. सुनील पाटील को मात्र 48 वोट मिले। इस निर्णायक जीत के साथ ही किरण चन्ने न सिर्फ अध्यक्ष बने, बल्कि वकीलों के बीच अपनी मजबूत लोकप्रियता भी सिद्ध की।अध्यक्ष पद के साथ ही कार्यकारी मंडल के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी परिवर्तन पैनल ने कब्जा जमाया। उपाध्यक्ष पद पर एड. सुधीर भोईर, सचिव पद पर एड. प्रदीप मते, सह-सचिव पद पर एड. अफिफ मोमिन और कोषाध्यक्ष पद पर एड. कल्पेश ठाकुर विजयी घोषित किए गए। बार असोसिएशन के सदस्य पदों पर एड. प्रमोद भालेकर, एड. चांदबी मुजावर, एड. अतुल भालेराव, एड. अनिल राठोड़ और एड. लखन कांबले को चुना गया, जबकि महिला प्रतिनिधि के रूप में एड. सपना भगत ने जीत हासिल की। एड. किरण चन्ने की जीत के बाद न्यायालय परिसर में देर रात तक जश्न का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने ढोल-ताशों के साथ जोरदार जल्लोष किया, फूलों की वर्षा की और मिठाइयों का वितरण कर जीत का उत्सव मनाया। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए एड.किरण चन्ने ने कहा, “यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि परिवर्तनशील सोच की जीत है। हम भिवंडी वकील संघ को अधिक सक्रिय और प्रभावशाली बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।” उन्होंने सभी वकील बंधुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सहयोग और विश्वास की बदौलत संभव हो सकी है। एडवोकेट बाकी अंसारी समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यह चुनाव भिवंडी वकील संघ में एक नए युग की शुरुआत है।
रिपोर्टर