दिनदहाड़े चली गोली,बाजार में दहशत,एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश बिहार के बॉर्डर स्थित खजुरा बाजार में लगभग 4.40 शाम में फोर व्हीलर में सवार अज्ञात हमलावरों ने एक बाइक से जा रहे तीन लोगों के ऊपर फायरिंग कर दीं जिससे बाइक पर सवार एक की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हो गया, वही एक किसी तरह भागकर जान बचाया। मतृक मुन्ना पासवान पिता गुल्लू पासवान उत्तर प्रदेश के ग्राम- भतीजा, थाना- सैयदराजा, जिला- चंदौली का रहने वाला बताया जाता है। बता दे की मुन्ना पासवान अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बिहार में कहीं जा रहा था। ज्योंहि वह बिहार की सीमा में  खजुरा बाजार में पहुंचा की पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन से, लगता हैं पीछा कर रहे अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसमें मुन्ना पासवान की मौत हो गई,


और एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया, वही तीसरा व्यक्ति भागकर किसी तरह जान बचाया।खजुरा बाजार में उपस्थित लोगों के द्वारा घायल को इलाज के लिए चंदौली जिला के कमलापति स्पताल में पहुंचाया गया। घटना की सूचना जैसे ही दुर्गावती पुलिस को मिली पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। इस मामले में पुलिस घटनास्थल से 5 खोखे बरामद किए हाला की पुलिस अभी जांच में जुटी है जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट