
हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को थाना प्रशासन ने आंध्रप्रदेश से किया गिरफ्तार भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 09, 2025
- 167 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना कांड संख्या- 401/24, 26.10.2024 बीएनएस 103(1)/307/3(5) एवं 27 आर्म्स एक्ट के फरार अपराधी को प्रशासन द्वारा आंध्र प्रदेश से किया गया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि देर रात अपराधि दरवाजे से मोटरसाइकिल चोरी कर के ले जा रहे थे, उसी वक्त मोटरसाइकिल मालक को पता लग गया जिसके बाद चोरों का पीछा किया गया। रात का फायदा उठाते हुए, अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल मालिक को गोली मार कर हत्या कर दिया गया। थाना प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी किया जा चुका था, पर कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं० 13 निवासी अभियुक्त रोहित कुमार ठाकुर उर्फ रोहित कुमार फरार हो गया था, जिसे थाना प्रशासन द्वारा आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिस्ट वारंट के साथ माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार द्वारा बताया गया, कि अपराधी के विरुद्ध पूर्व में भी कुदरा थाना मे 22 मई 2023, धारा-392 भा०द०वि० में आरोप पत्र 09 सितंबर 2023 एवं कुदरा थाना मे 29 मई 2023, धारा-392 भा०द०वि० में आरोप पत्र सं0-294/23, 25अक्टूबर 2023 माननीय न्यायालय में समर्पित की जा चुकी है।
रिपोर्टर