बरसठी पुलिस ने दो वांछित व एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बरसठी, जौनपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में मय हमराह टीम द्वारा थाना बसरथी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक वारण्टी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त इमरान अली पुत्र बबुल्ले उर्फ रमजान(19 वर्ष) व रमजान अली उर्फ बबुल्ले पुत्र नसीर उर्फ पकलु(45) निवासी जमुनीपुर के खिलाफ धारा 3(5), 3(6), 9(2), 189(1)(क), 189(4), 191(2), 191(3), 190, 126(2), 127(2), 132, 121(1), 125, 109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2), 309(6) बीपीएनएसओ 7 तथा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। वही वारंटी आनंद कुमार पुत्र राजेश कुमार(23) निवासी सहरमा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है।

बरसठी पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उ.नि. छीतेश्वरनाथ तिवारी कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश यादव, अशोक यादव व  शेरबहादुर यादव ने उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी को अंजाम दिया । पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट