
अज्ञात ट्रक चालक की लापरवाही से युवक की मौत, परिजनों में रोष
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 15, 2025
- 115 views
भिवंडी। मुंबई-नाशिक महामार्ग पर स्थित हायवे दिवा गांव इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समाधान लक्ष्मण तोडे के रूप में हुई है। यह हादसा वुधवार सुबह करीब 4 बजे उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इस मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मृतक की बहन सविता लक्ष्मण तोंडे ने बताया की समाधान सड़क किनारे खड़ा था तभी टाटा कंपनी के ट्रक (क्रमांक MH 46 BG 9925) के चालक ने लापरवाही और अत्यधिक रफ्तार में चलाते हुए युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण समाधान की जान गई और इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है। इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माणिक होलकर कर रहे हैं।
रिपोर्टर