लूट कांड का उद्भेदन, दो अपराधी गिरफ्तार

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर- - पुलिस ने 17 मई को हुए लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरतार कर लिया गया है। 17 मई को दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक ऑटो चालक से हथियार का भय दिखाते हुए दतियांव गांव के समीप नवनिर्मित बाईपास के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, कैमूर भभुआ के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भभुआ के नेतृत्व में भभुआ थानाध्यक्ष को शामिल करते हुए एक टीम का गठन किया गया।टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय सूत्रों की सहायता से घटना का सफल उदभेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपराधकर्मियों ने बताया कि उन्होंने पटेल चौक से ऑटो को रिजर्व कर दतियांव गांव के नवनिर्मित बाईपास के सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से पीठ पर हमला कर और जान मारने की धमकी का भय दिखाते हुए 15000 रुपये नगद लूट लिया और 3500 रुपये फोन पे से ट्रांसफर करा लिया। गिरफ्तार अपराधियों में अभ्यास पटेल उम्र 21 वर्ष पिता प्रहलाद सिंह गांव महेसुआं थाना भभुआ जिला कैमूर और इंद्रजीत पटेल उम्र 22 वर्ष पिता शंकर सिंह गांव जफरपुरा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर वर्तमान सा० देवर्जी खुर्द थाना भभुआ जिला कैमूर शामिल हैं। बरामदगी में घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर45आर0381 और एक एंड्रॉयड मोबाइल शामिल है। इस मोबाइल में फोन पे से पैसा ट्रांसफर किया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट