
खाना पसंद नहीं आया तो पति ने पत्नी को पीटा, ससुराल वालों पर भी केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 20, 2025
- 189 views
भिवंडी। शहर के धामणकर नाका इलाके में एक महिला को केवल इस वजह से मारपीट का शिकार होना पड़ा क्योंकि उसके द्वारा बनाया गया खाना पति को पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने भी दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना 19 मई को इंदु कंपाउंड,वारिस हॉस्पिटल के नजदीक एक बिल्डिंग के चौथे मंजिल में घटी। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसका पति वसीउल्लाह शेख अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है। घटना के दिन वह भोजन बना रही थी, तभी पति ने खाने की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई और मारपीट शुरू कर दी। उसने पत्नी से कहा, "तू कितनी मोटी हो गई है, तुझसे खाना बनाना नहीं आता, तू कुछ काम सही से नहीं करती है।" महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर करीमुल्लाह शेख, शगुफ्ता करीमुल्लाह शेख और सास फातिमा शेख ने भी मानसिक और शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर भिवंडी पुलिस ने चारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर