रेड लाइट एरिया से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

भिवंडी।  शहर के रेड लाइट इलाके में भिवंडी अपराध शाखा की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में रह रही थी। महिला की पहचान सुमी कमाल शेख ( 31) के रूप में हुई है। वह बिना किसी वैध दस्तावेज के देश में दाखिल हुई थी और पिछले कुछ समय से रेड लाइट एरिया में मौजूद थी। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस यूनिट-2, ने हनुमान टेकरी रेड लाइट एरिया में छापा मारा। पूछताछ में सामने आया कि महिला ने किसी भी भारतीय दस्तावेज या अनुमति के बिना भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर देश में प्रवेश किया था। जो कि गिरफ्तार महिला मूल रूप से ग्राम बोनागिरी जिला जिहादी, बांग्लादेश की निवासी है।  महिला को 22 मई को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और फिर उसे 23 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया गया। भिवंडी शहर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के अवैध प्रवेश देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक संदिप रामराजे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट