पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर


रोहतास।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दौरे की तैयारी जोरों पर, खेतों को समतल कर बनाया जा रहा है मार्ग!प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन स्थल पर शेड लगाने, पीने के पानी की व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।


स्थानीय खेतों को समतल कर रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि आने-जाने में सुविधा रहे। प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था में जुटा है। लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह है, लेकिन कुछ किसान अपनी खेती की जमीन के अस्थायी नुकसान को लेकर चिंतित भी दिखे।


दौरे की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसी ही तैयारियों में और भी तेजी आ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट