
तेज रफ्तार बालू ट्रक ने मारी टक्कर महिला हुई दुर्घटनाग्रस्त स्थिति नाजुक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 24, 2025
- 192 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 नगर पंचायत कुदरा भभुआं रोड लालपुर कुदरा ओवरब्रिज के पास सड़क पार करने में महिला हुई दुर्घटनाग्रस्त स्थिति गंभीर। मिली जानकारी के अनुसार महिला सड़क पार कर रही थी तभी बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा जिसकी सूचना थाना प्रशासन को दिया गया मौके पर पहुंच प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मियों के सहयोग से इलाज के लिए महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां से उपचार के उपरांत चिकित्सकों द्वारा महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआं के लिए तत्काल स्थानांतरित कर दिया गया। घायल महिला जिला के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव की निवासी राजकुमारी देवी उम्र 40 वर्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा की पत्नी बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा बालू लदे बिना नंबर प्लेट के ट्रक को जप्त कर अग्रिम कार्यवाई जारी है।
रिपोर्टर