
पांच लोगों पर एमआरटीपी एक्ट के तहत केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2025
- 283 views
अवैध निर्माण को लेकर मनपा ने की बड़ी कार्रवाई
भिवंडी । भिवंडी-निज़ामपुर महानगरपालिका प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रभाग समिति क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले नागांव क्षेत्र में निर्माणाधीन एक अवैध इमारत के मामले में पांच लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। मनपा के सहायक आयुक्त मकसूम शेख की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने अब्दुल लतीफ मोहम्मद इसाक अंसारी (मृत), फरीदा बेगम अब्दुल लतीफ अंसारी (मृत), बिलाल अहमद अब्दुल लतीफ अंसारी, मोहम्मद कासिम मोहम्मद अय्युब और मोहम्मद अनवर मोहम्मद अय्युब अंसारी के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 की धारा 52 के तहत मामला दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में मनपा द्वारा इन आरोपियों को अवैध बांधकाम हटाने को लेकर नोटिस जारी की गई थी, जिसमें 7 दिनों के भीतर निर्माण हटाने का स्पष्ट आदेश दिया गया था। बावजूद इसके, न तो अवैध निर्माण रोका गया, न ही किसी प्रकार के वैध दस्तावेज संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किए गए। सहायक आयुक्त ने आरोपियों को सुनवाई में उपस्थित रहने और आवश्यक कागजात जमा करने का भी निर्देश दिया था, जिसकी भी अवहेलना की गई। मनपा अधिकारियों का कहना है कि आरोपी आदेशों की अवहेलना करते हुए लगातार अवैध निर्माण कार्य को जारी रखे हुए थे, जिससे प्रशासन की सख्ती और कार्रवाई तय मानी जा रही थी। भिवंडी मनपा प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के दायरे में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर