
3 करोड़ की लागत से बदलेगी शहर की सूरत, दो सड़कों का होगा कायाकल्प
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 06, 2025
- 92 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम नगर निगम ने शहर की दो प्रमुख सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। लॉटरी के माध्यम से मेसर्स अमित कुमार को दोनों परियोजनाओं का संवेदक चुना गया है। बौलिया मोड़ से फुलवरिया मजार तक करीब 1.19 करोड़ रुपये की लागत से पीसीसी सड़क बनेगी। इस सड़क के किनारे 11.45 लाख रुपये की लागत से नाला और 9.97 लाख रुपये की लागत से क्रॉस नाला का निर्माण भी होगा। यह मार्ग वर्षों से खराब स्थिति में था। कई जगहों से सड़क टूटी हुई थी और बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। अब इस सड़क का पूरी तरह कायाकल्प किया जाएगा।
धर्मशाला रोड का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। गांधी स्मारक से सिटी मॉल तक की इस सड़क को बिटुमिन तकनीक से बनाया जाएगा। इस पर 80.38 लाख रुपये खर्च होंगे। साथ ही सड़क के दोनों किनारों पर आरसीसी नाले का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 59.33 लाख रुपये की लागत अनुमानित है। सड़क की कुल चौड़ाई लगभग 33 फुट होगी, जिसमें 12 फुट में गाड़ी चलने योग्य बिटुमिन की पट्टी बनाई जाएगी। पैदल यात्रियों के लिए दोनों किनारों पर पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे ताकि आवाजाही में सुविधा रहे।
राज ज्वेलर्स से चौरसिया साइकिल के पास स्थित मंदिर तक और सड़क के दूसरी ओर गुलाब समौसा दुकान से चौखंडी चौक तक 3.80 लाख रुपये की लागत से एक खुला पार्क बनाया जाएगा। यहां स्थानीय लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे। यह शहर का पहला ऐसा मार्ग होगा जहां नगर निगम द्वारा बिटुमिन सड़क, आरसीसी नाला, पेवर ब्लॉक और पार्क निर्माण को एक साथ अमलीजामा पहनाया जा रहा है। हालांकि निगम की योजना अन्य सड़कों को भी इसी तकनीक से बनाने की है, लेकिन अब तक अन्य परियोजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी हैं।
मेयर काजल कुमारी ने बताया कि नगर निगम की यह पहल न केवल यातायात सुविधा को बेहतर बनाएगी, बल्कि शहर की खूबसूरती और नागरिकों की सुविधा में भी इजाफा करेगी।
रिपोर्टर