आकाशीय बिजली सुरक्षा पर प्रशिक्षकों का सफल प्रशिक्षण संपन्न


रोहतास। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रोहतास, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA), एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP), के संयुक्त तत्वावधान में और बोधि सेंटर फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ के सहयोग से आज "आकाशीय बिजली जोखिम तैयारी पर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (ToT)" कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं संगठनों से आए 100 से अधिक प्रशिक्षुओं ने प्रतिभागिता की! जिनमें जीविका के प्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, नेहरू युवा केंद्र संगठन और सोच फाउंडेशन के सदस्य शामिल रहे। प्रतिभागियों को आकाशीय बिजली सुरक्षा के वैज्ञानिक पहलुओं, मिथक निवारण और प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों की व्यापक जानकारी प्रदान की गई।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रभारी अधिकारी सुश्री विनीता कुमारी ने कहा, "आज का प्रशिक्षण रोहतास जिला में आकाशीय बिजली से होने वाली जीवन हानि को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारे प्रशिक्षित प्रतिभागी प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने गांव पंचायतों में जाकर लोगों को वज्रपात से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे! उन्होंने कहा "हमारा लक्ष्य है कि अगले मानसून सीजन से पहले जिले के हर गांव में वज्रपात से सुरक्षा की जानकारी पहुंचे।"

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के परियोजना पदाधिकारी श्री संदीप वर्मा ने बताया, "यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार सरकार की आपदा जोखिम न्यूनीकरण नीति का हिस्सा है! प्रतिभागियों को NITISH पेंडेंट, दामिनी ऐप, SACHET अलर्ट सिस्टम और बिहार मौसम सेवा केंद्र के चेतावनी संदेशों का प्रभावी उपयोग की जानकारी दी गयी। अब ये प्रतिभागी अपने समुदायों में 30-मिनट के सुरक्षा नियम और सही आश्रय की पहचान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।"

सहायक आपदा प्रबंधन अधिकारी सुश्री प्रेरणा कुमारी जी ने युवाओं को ठनका से लड़ने के लिए आगे आने को कहा और प्रशिक्षकों से आह्वाहन किया की अपने अपने गांव जाकर लोगों से इस जानकारी से अवगत करना चाहिए। सभी लोगों के साथ आने से ठनका से होने वाले मृत्यु को बहुत काम किया जा सकता है। 

प्रशिक्षित प्रतिभागी अब अपने-अपने क्षेत्रों में मानसून सीजन से पहले वज्रपात से बचाव विषय पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट