बीपीएस माध्यमिक विद्यालय टिटवाला क़ा 98% एस एस सी रिजल्ट घोषित मुख्य अध्यापिका का किया सम्मान

टिटवाला । आदर्श महिला शिक्षण मंडल द्वारा संचालित वी .पी.एस .विद्यालय टिटवाला में विद्यालय का रिजल्ट 98% आने पर महिला व अपंग बाल विकास संस्था की संस्थापिका नूतन पाण्डेय ने व सस्था की समस्त टीम ने  मुख्याध्यापिका कंचन पाठक, जयश्री पाटील , दिलीप शर्मा व अन्य सभी शिक्षकगण का सम्मान किया। ।

     आपको बता दे कि उस विद्यालय का एक छात्र कुमार नितेश मिश्रा 92% लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है ।सस्था ने उसका भी सम्मान किया । गौरतलब हो कि नूतन पाण्डेय की संस्था महिला व अपंग बालविकास संस्था लगातार बच्चों की हौसला अफजाई करती आ रही है तथा समाज में कुछ विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित कर उन्हें प्रेरित करती है जिससे वह और लगन के साथ समाज कार्य मे प्रतिबध्द रहें। नूतन पाण्डेय नें सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा असफल विद्यार्थियों से यह आहवाहन किया है कि वे और अधिक मेहनत कर आगे सफलता की सीढ़ी चढ़े।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट